स्वाद और संस्कृति की तरुण जत्रा का रंगारंग आगाज

  
Last Updated:  January 25, 2020 " 12:39 pm"

इंदौर : हीरक जयंती रहवासी संघ, महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर , तरुण मंच और शहर की 35 से भी अधिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित मराठी स्वाद और संस्कृति के मेले तरुण जत्रा का शुक्रवार शाम रंगारंग शुभारम्भ दशहरा मैदान पर हुआ । आयोजन का यह 15वां वर्ष है । लजीज और गरमा गरम मराठी व्यंजनों का स्वाद लेने देर रात तक लोग दशहरा मैदान पहुंचते रहें । तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में 50 से भी अधिक मराठी व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं। ये सभी स्टॉल घरेलु महिलाओं ने लगाए हैं। इसलिए इनकी गुणवत्ता और स्वाद में घर मे बने व्यंजन का ही अहसास होता है । उधर जत्रा के भव्य मंच पर 300 से भी अधिक बाल कलाकारों ने आकर्षक लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । मेला परिसर में आकर्षक मराठी वेशभूषा धारण कर आने वाले रसिकों को पुरस्कार भी दिए गए । मराठी व्यंजनों को भी प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। महापौर मालिनी गौड़ ने इन स्टॉल संचालकों को पुरस्कृत किया। जिसके निर्णायक माया इंगळे, विजय देखणे और श्रद्धा गोवित्रीकर थे । शुभारम्भ के अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी की गई और पीले रंग के गुब्बारे हवा में छोडे गए जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक थे । संपूर्ण मेला परिसर को आकर्षक पीले रंग से सजाया गया था। तरुण जत्रा मेले में शनिवार को पुणे के प्रसिद्ध शिवरत्न प्रॉडक्शन समूह के 15 से भी अधिक कलाकार लावणी नृत्य और महाराष्ट्र के विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *