स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रभावितों के लिए जारी किए टोल फ्री नम्बर

  
Last Updated:  April 12, 2021 " 09:04 pm"

इंदौर : यदि किसी व्यक्ति को बुखार, सर्दी-खांसी के लक्षण दिख रहे हैं एवं अस्पतालों में बेड संबंधित जानकारी चाहिए तो वे 1075 कोविड कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वहां पर कोविड टीकाकरण केन्द्र, कोविड जांच आदि से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। विदेश से आने वाले यात्री एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल संबंधित जानकारी भी 1075 पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने बताया कि उक्त नंबर पर संपर्क करने के लिये इंदौर का एसटीडी कोड 0731 अवश्य लगाएं।

7489244895 कोविड टेली मेडिसिन नंबर

डॉ. सैत्या ने बताया कि जो व्यक्ति संक्रमित हैं वे 7489244895 कोविड टेली मेडिसिन व्हाट्सअप नंबर पर अपनी जानकारी, मेडिकल दस्तावेज अपलोड कर कोविड कंट्रोल रुम में बैठे चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्अप चैट के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

6269000195 कोविड होम आईसोलेशन कंट्रोल रुम

उन्होंने बताया कि जो मरीज संक्रमित हैं और होम आईसोलेशन में हैं या होम आईसोलेशन में जाना चाहते हैं, वे 6269000195 कोविड होम आईसोलेशन कंट्रोल रुम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यदि होम आईसोलेशन में रहने पर उन्हें कोई भी तकलीफ होती है, तो वे उक्त नंबर पर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *