इंदौर : रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन, सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन और बर्तन निर्माता विक्रेता एसोसिएशन इंदौर ने सड़कों पर कब्जा जमाकर कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीनों संगठनों ने तीसरी लहर रोकने की दिशा में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व आम लोगों की आवाजाही में बाधक हाथ ठेला चालक, फेरी वाले और चक्रे लगाकर सड़क जाम करने वालों से होनेवाली परेशानियों से उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव महेश गौर, सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री, बर्तन बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ओर मंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि वे प्रशासन और शासन के जिम्मेदार लोगों से मिलकर जबरिया सड़क बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगे। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने जबरेश्वर मन्दिर क्षेत्र में सड़क अवरुद्धता के खिलाफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हाथों में तख्ती ओर दुकानों पर पोस्टर लगाकर भी अपनी बात रखी है । व्यापारिक संगठनों ने समस्या का निदान नहीं होने पर नगर निगम को टैक्स नहीं देने का भी ऐलान किया है।