ड्रग डीलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए होगा सेंट्रल बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन का गठन

  
Last Updated:  December 10, 2021 " 03:43 pm"

इंदौर : बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन मध्य प्रदेश का दीपावली मिलन समारोह एवं जनरल बॉडी मीटिंग एक होटल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो. के अध्यक्ष प्रवीण सेठ ने की। महासचिव जेपी मूलचंदानी ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की बेसिक ड्रग के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर अब सेंट्रल लेवल पर सभी व्यापारी एक मंच पर आएंगे। इसके लिए सेंट्रल बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन का गठन किया जाएगा, जिसकी नीव मध्यप्रदेश में ही रखी जाएगी। मध्यप्रदेश, गुजरात राजस्थान, हिमाचल, उत्तरांचल, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों की एसोसिएशन के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। मूलचंदानी ने बताया कि सेंट्रल लेवल पर इसका निर्माण होने से आल इंडिया में सभी बेसिक ड्रग व्यापारियों को आने वाली परेशानी, उनके समाधान एवं नए मॉलिक्यूल्स की जानकारी हेतु अन्य सुविधाएं व्यापारियों को मिल सकेगी। केंद्र सरकार के सामने सामूहिक प्रस्ताव और सुझाव रखने के लिए भी यह एसोसिएशन अधिकृत होगी। वर्तमान में अलग-अलग प्रदेशों से प्रेजेंटेशन तो जाते हैं परंतु सामूहिक रूप से यह संभव नहीं हो पाता है। सेंट्रल एसोसिएशन बनने से सेंट्रल लेवल पर एक पॉलिसी बन सकेगी और सभी व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा। उक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश की एसोसिएशन की बैठक में पास किया गया। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि हम स्वयं, हमारा स्टाफ आने जाने वाले और काम करने वाले कर्मचारियों को डबल डोज वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अपने परिचितों में भी इसके लिए जागृति लाने का प्रयास करें। माल लेते हुए देते समय यह सुनिश्चित करें कि जिन से हम कारोबार कर रहे हैं उनको वैक्सीन के डबल डोज लगे हैं या नहीं, साथ ही जिस प्रकार वर्तमान में सरकार ने सभी को आगाह किया है उसके निमित्त हम सभी मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।कोरोना काल में सभी सदस्यों ने निशुल्क दवाई वितरण, मेडिकल व भोजनशाला में जो सहयोग दिया, उसके लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश हिंगोरानी मुकेश संघवी, अशोक कुकरेजा मीतीन शाह, मनीष दवानी, अजय बमोरिया, कुलवीर सिंह खालसा, लालचंद, दिनेश बापना, दिलीप जयसिंघानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *