इंदौर : हज़रत सैय्यद गैबशाह वली सरकार के सालाना उर्स के मौके पर इस साल हजारों की संख्या में जायरीन और सरकार के दीवानों का तांता हाजिरी लगाने के लिए लगा रहा। गैबशाह वली सरकार के 74 वे उर्स के इस मुकद्दस मौके पर सर्व धर्म संघ द्वारा चादर पेश की गई और दुआएं खास की गई । सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए यहां राष्ट्रीय संत अण्णा महाराज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर गैबशाह वली सरकार के आस्ताने में चादर पेश की और देश में शांति- सद्भाव, अमन चैन एवं इंसानियत के मूल्यों के लिए लोगों में समझ एवं नैतिकता के बोध हेतु दुआ की।
सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने बताया कि गैबशाह वली सरकार का उर्स सभी धर्म के लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं और मन्नत मांगते हैं, जो पूरी भी होती हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेता पिंटू जोशी की उपस्थिति में भी सर्वधर्म सद्भाव की चादर पेश की गई।
उर्स कमेटी की ओर से संतश्री अण्णा महाराज और समाजसेवी मंजूर बेग को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर भय्यू भाई, अज़ीज़ नियाजी बाबा,शफीक बाबा वारसी, मुकेश बजाज, हाजी गुड्डू भाई, महमूद भाई, मुस्ताक भाई, चंदू भैया,बोहरा भाई, रियाज़ खान,फारुख पठान, सहित कई लोग उपस्थित रहे ।