इंदौर : मल्हारगंज क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार 2 आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में आए हैं।आरोपियों ने आपसी झगड़े में, साथ मिलकर चाकू से वार कर हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। मामले में चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
तुषार नामक युवक की हत्या की थी।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10 जुलाई की रात्रि में मृतक तुषार रावत एवं आरोपी हरिओम राठौर व उसके अन्य साथियों पीयूष उर्फ कालू बोयत,राज राठौर, जय्यू उर्फ रूद्र, कमल राठौर एवं सुमित सोलंकी और फरियादी पक्ष का झगड़ा हुआ था जिसमें आरोपियों ने साथ मिलकर मृतक तुषार रावत को चाकू मारकर घायल कर दिया था। गंभीर चोटें आने से तुषार की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना पर फरियादी रुपेश रावत पिता गौतम सिंह रावत निवासी दिलीपश्री अपार्टमेंट कैलाश मार्ग इंदौर की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा 302 323 294 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा प्रकरण के चार आरोपियों (1)हरिओम उर्फ हर्ष राठौर निवासी तेली बाखल मल्हारगंज,(2)पियूष उर्फ कालू बोयत (3) राज राठौर और (4) जय्यु उर्फ रुद्र को पूर्व में गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
प्रकरण के अन्य आरोपी कमल राठौर निवासी तेली बाखल मल्हारगंज इंदौर एवं सुमित सोलंकी निवासी तेली बाखल घटना दिनांक से ही फरार हो गए थे।मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उनसे मिली सूचना के आधार पर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश अनुसार दोनों बदमाशों को केन्द्रीय जेल में भेज दिया गया है।