हरियाणा में बीजेपी की जीत का इंदौर में भी मनाया गया जश्न
Last Updated: October 9, 2024 " 01:03 pm"
इंदौर : हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार बहुमत प्राप्त होने और जम्मू कश्मीर में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न इंदौर में भी मनाया गया। बीजेपी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव मनाया। उन्होंने एक- दूसरे को जलेबी एवं लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और ढ़ोलक की थाप पर सभी ने जमकर ठुमके भी लगाए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, अनिल शर्मा, वीरेंद्र पवार,अजय अग्निहोत्री, सुधा सुखयानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।