नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना के पुनः बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हवाई यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
अब यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा अनिवार्य।
बताया जाता है कि नए नियम के तहत मास्क पहनना अनिवार्य हाेगा। इसी के साथ साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर भी सुरक्षा एजेंसियां आप को राेक सकती हैं।
मास्क नहीं तो यात्रा नहीं।
यात्रियों को एयरपाेर्ट में अंदर जाने के पहले मास्क अवश्य लगा लेना चाहिए। मास्क न होने पर उन्हें हवाई यात्रा से भी राेका जा सकता है।
नाक कवर होना जरूरी।
यात्रियों को मास्क पहनने का सिर्फ दिखावा नहीं करना है बल्कि मास्क से पूरी तरह नाक और मुंह कवर हाेना चाहिए।
यहां तक की विमान के अंदर भी मास्क पहनने में या सही ढंग से पहनने से बच रहे हैं ताे हाे सकता है कि चेतावनी के बाद सम्बंधित यात्री को विमान के उड़ने से पहले ही उतारा जा सकता है।
केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात के बतौर यह नई गाइडलाइन जारी की गई है।