इंदौर : हाइवे पर मोटर साइकिल की लूट करने वाले शातिर लुटेरे, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में आए हैं।आरोपी चोरी की बाइक से घटना को अंजाम देते थे।घटना के बाद चोरी और लूट की बाइक कबाडी को बेच देते थे। आरोपियों के विरुद्ध शहर के कई थानो मे चोरी, लूट व एनडीपीएस के कई मामले पंजीबद्ध हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम 1. अरबाज अली निवासी-राजीव नगर बडला, खजराना इंदौर, 2. अयान उर्फ सलमान खान निवासी- हीना पैलेस खजराना इंदौर, 3. जफर अली निवासी-हीना कॉलोनी खजराना इंदौर होना बताए गए हैं।