इंदौर : लोकायुक्त की टीम ने हातोद के पटवारी दीपक मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
किसान धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम अरण्या, तहसील हातोद से पटवारी दीपक मिश्रा ने जमीन नामांतरण के एवज में 10 हजार रुपयों की मांग की थी। दो हजार रूपए पटवारी ले चुका था। किसान धर्मेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। इस पर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और शेष आठ हजार रुपए लेते हुए पटवारी दीपक मिश्रा को धर – दबोचा। आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments