भोपाल: हार के डर से घबराकर कांग्रेस ईवीएम को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। मतदान वाले दिन से ही उसने ये सिलसिला शुरू कर दिया था। दरअसल कांग्रेस हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहती है। ये कहना है सीएम शिवराज सिंह का, वे कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर चुनाव का मजाक बना रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ करना कोई गुड्डे- गुड़ियाओं का खेल नहीं है। सीएम शिवराज ने दावा किया कि बीजेपी चौथी बार भी बहुमत की सरकार बनाएगी।
कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस के आरोपों को दरकिनार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अपने कर्तव्यों की पूर्ति के लिए हम चुनाव के नतीजों का इंतजार नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहती है कांग्रेस- शिवराज
Last Updated: December 5, 2018 " 01:12 pm"
Facebook Comments