जूनियर डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल व नर्सिंग छात्र – छात्राएं और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी हुए रैली में शामिल।
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।
केईएम मेडिकल स्कूल भवन के जीर्णोद्धार को लेकर संभागायुक्त को भी सौंपा ज्ञापन।
इंदौर : शहर की चिकित्सकीय ऐतिहासिक धरोहर केईएम मेडिकल स्कूल में हेलोवीन पार्टी मनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इस धरोहर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मेडिकल टीचर्स एसो. के आह्वान पर गुरुवार को रैली निकालकर पुलिस कमिश्नर व संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपे गए।
इसके पूर्व केईएम मेडिकल स्कूल परिसर में मेडिकल टीचर्स एसो. के बैनर तले सभा आयोजित की गई, जिसे मप्र प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसो. के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय, मेडिकल टीचर्स एसो. के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े, सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, मप्र मेडिकल ऑफिसर्स एसो. के अध्यक्ष डॉ. माधव हसानी और कर्मचारी नेता राजकुमार पांडे ने संबोधित किया। डॉ. पूनम माथुर व डॉ.सलिल भार्गव भी इस दौरान मौजूद रहे।
हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर की नारेबाजी।
सभा के बाद चिकित्सक, नर्सिंग छात्र – छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग का पैरा मेडिकल स्टॉफ और अन्य गणमान्य लोगों ने रैली निकाली। रैली में शामिल चिकित्सक, चिकित्सा क्षेत्र के छात्र – छात्राएं व नर्सेज हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए चल रहें थे। रैली व्हाइट चर्च चौराहा से मेडिकल कॉलेज के सामने से होते हुए गीता भवन चौराहा, पलासिया होकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची, जहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन में 17 अक्टूबर 2024 को थाना संयोगितागंज में सहायक आयुक्त पुलिस को प्रस्तुत किए गए आवेदन पर आज दिनांक तक FIR दर्ज न होने का उल्लेख कर केईएम भवन का दुरुपयोग करने वाले जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
चिकित्सा संगठनों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि केईएम मेडिकल स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की शासन और जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। बताया गया कि
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पीजी अपग्रेडेशन की परियोजना की राशि रु 192 करोड़ में केईएम मेडिकल स्कूल भवन के लिए जीर्णोद्धार राशि रु. 02 करोड़ स्वीकृत की गई थी परंतु आज दिनांक तक उक्त राशि आवंटित नहीं की गई है, उक्त राशि का तत्काल आवंटन कर केईएम मेडिकल स्कूल के जीर्णोद्धार की मांग स्बंधी ज्ञापन संभागायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सपना लोवंशी को सौंपा गया।
रैली में पीएमटीए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीया, मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के डॉ. माधव हसानी, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम इंदौर के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े, सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ. बसंत निंगवाल एवं डॉ. बजरंग सिंह, प्रोफेसर डॉ. साधना सोड़ानी, डॉ. अरविंद शुक्ला, सहसचिव डॉ. अंजू माहौर एवं डॉ. दिव्या मेनन, नर्सिंग एसोसिएशन के धर्मेंद्र पाठक, रमेश जाट, आदित्य उपाध्याय, बनवारीलाल गुप्ता, अजाक्स के करण भगत, कर्मचारी संघ से गोपाल बहाड़, स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सतीश व्यास, राकेश गोरखे, शंभूनाथ मिश्रा आदि शामिल हुए।