हॉकर्स जोन में बच्चों ने हाथ ठेलों पर बनाए आकर्षक चित्र

  
Last Updated:  November 13, 2022 " 05:43 pm"

श्रेष्ठ चित्र बनाने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत।

निगम द्वारा तीन स्थानों पर आयोजित की गई ठेला गाड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता।

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा हाथ ठेला पर की गई आकर्षक पेंटिंग।

महापौर ने सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी बच्चों को किया पुरस्कृत।

इन्दौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बंगाली चौराहे पर निगम द्वारा बनाए गए हॉकर्स जोन में ठेला गाड़ी पर स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का निरीक्षण किया।उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला, निरंजन सिंह चौहान, पार्षद महेश बसवाल, राजीव जैन, भारत सिंह रघुवंशी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर व मनोज पाठक अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, प्रभारी यातायात पीसी जैन, रिमूव्हल विभाग प्रभारी अश्विन जनवदे बबलू कल्याणे और अन्य उपस्थित थे।

बच्चों के लिए आयोजित की थी हाथ ठेला पेंटिंग प्रतियोगिता।

बता दें कि बंगाली चौराहे के पास स्थित हॉकर्स जोन पर निगम द्वारा हाथ ठेलों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ये प्रतियोगिताएं बंगाली चौराहा, तीन ईमली चौराहा, अन्नपूर्णा चौराहा पर आयोजित की गई थी।

महापौर भार्गव ने हाथ ठेलों पर पेंटिंग कर रहे स्कूली बच्चों से चर्चा की। उन्होंने सर्वोत्तम पेंटिंग करने वाले प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया। अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। निगम द्वारा तीन स्थानों पर हॉकर्स जोन का निर्माण किया गया है। इन स्थानों पर आसपास के क्षेत्र में लगने वाले हाथ ठेला पथ विक्रेताओं को स्थान दिया गया है जिससे रोड पर खड़े होकर व्यवसाय करने के कारण यातायात में जो बाधा उत्पन्न होती है, उससे मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा, साथ ही नागरिकों को एक ही स्थान पर उनकी आवश्यकता की वस्तुएं मिल सकेगी।

बता दें कि फिक्की फ्लो संस्था ने अन्नपूर्णा, इंदौर लेडीज सर्कल संस्था ने तीन इमली , सतरूपा वेलफेयर सोसायटी एवं जीवनकर्मा फाऊंडेशन के सहयोग से बंगाली चौराहे पर पथ-ठेला विक्रेताओं की ठेलागाड़ी पेंट करने हेतु सामग्री प्रदान की गई। बंगाली चौराहे पर सेंट राफेल स्कूल, इंदौर पब्लिक स्कूल, द ओमनी स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल एवं अरिहंत एकेडमी स्कूल से कुल 55 विधार्थी, अन्नपूर्णा पर दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, बल विनय मंदिर, सेंट मैरी स्कूल से कुल 50 विद्यार्थी और तीन इमली पर किड्स कोलेज स्कूल, ओरिएंटल स्कूल, एवं केंद्रीय विद्यालय से कुल 50 विधार्थियो द्वारा ठेलो पर चित्रकारी की गई। अब सभी पथ- ठेला विक्रेता (निगम) द्वारा विकसित हॉकर जोन में ही ठेले लगाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *