होम स्टे के मेहमानों को लाने ले जाने वाले वाहन चालकों को दिया गया प्रशिक्षण

  
Last Updated:  January 5, 2023 " 09:14 pm"

इंदौर पधार रहे अतिथियों को पधारों म्हारे घर के माध्यम से सेवाएं देने वालें वाहन चालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला।

इंदौर : गुरुवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के निमित्त “पधारोम्हारेघर” से जुड़े मेजबानों के वाहन चालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा अध्यक्षता में संपन्न हुई इस
कार्यशाला में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी जी,अपर पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की निदेशक डा.दिव्या गुप्ता ,प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार और वाहन चालकगण उपस्थित रहे।

इस दौरान वाहन चालकों को बताया गया कि वे मेहमानों के समक्ष इंदौर की अच्छी छवि पेश करें। उनके साथ विनम्रता से पेश आए। गुटखा खाकर इधर – उधर न थूकें। मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ख्याल रखें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *