इंदौर : सिनेमा जगत में देश भर में अपना और इंदौर का नाम रोशन करने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक तेजन दीक्षित के नए कार्यालय का शुभारंभ मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर द्वारा किया गया। अब तक 22 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स बनाने वाले तेजन ने यह कार्यालय, इंदौर तथा मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं को मौका देने के लिए शुरू किया है। समाजसेवी विजय दीक्षित भी इस दौरान मौजूद रहे।
एडीशनल डी.जी.पी, डॉ वरुण कपूर ने कहा कि तेजन बहुत प्रतिभावान हैं। वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे फिल्मों के माध्यम से आने वाले समय में शहर एवं देश की जनता को मनोरंजन के साथ सकारात्मक संदेश भी देंगे। इसी के साथ तेजन एजुकेशनल फिल्मों का निर्माण भी करेंगे।
डॉ. चेतना दीक्षित ने बताया की तेजन बीते 5 वर्षों से हिन्दी के साथ रीजनल फिल्म इंडस्ट्री साऊथ एवं मराठी सिनेमा में भी काम कर रहे हैं, अब वे प्रदेश की प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें अपनी फिल्मों में मौका देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सौम्या कपूर ने दीक्षित ब्रदर्स तेजन एवं तनुज दीक्षित को उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रिया दीक्षित ने सभी का आभार माना।
फ़िल्म निर्माता तेजन दीक्षित ने इंदौर में शुरू किया अपना नया कार्यालय
Last Updated: April 4, 2021 " 01:39 pm"
Facebook Comments