इंदौर: इंदौर में 22 दिसंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 क्रिकेट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 14 दिंसबर को सुबह छह बजे से होगी। दर्शक www.paytm.com और उसी की सहयोगी कंपनी insider.in वेबसाइट से पैवेलियन व गैलरी टिकट खरीद सकेंगे। दो मैचों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम फेल होने के बाद एमपीसीए ने अब सुबह छह बजे बुकिंग शुरू की है, ताकि सुबह के समय इंटरनेट पर अधिक व्यस्तता नहीं रहे और इन वेबसाइट के सर्वर केवल टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध रहे। दो वेबसाइट पर बुकिंग भी इसी उद्देश्य से की जा रही है। एसोसिएशन ने अभी ऑफलाइन टिकट बिक्री की तारीख तय नहीं की है। लगभग 8000 टिकटों की बिक्री ऑनलाइन होगी, जबकि करीब 10 हजार टिकट ऑफलाइन द्वारा बाद में बेचे जाएंगे।
Facebook Comments