भोपाल : कोरोना संक्रमण में आई कमीं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोलने का निर्णय लिया है।
50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल।
सीएम शिवराज सिंह ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
बता दें कि कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए इस माह की शुरुआत में ही स्कूल बंद कर बच्चों को ऑनलाइन पढाई करवाई जा रही थी।
Facebook Comments