इंदौर : अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर में हर हिन्दू परिवार की सहभागिता सुनिश्चत हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास ने जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान शुरू किया है। आरएसएस, विहिप, बजरंग दल सहित तमाम हिंदूवादी संगठन इस अभियान से जुड़े हैं। इन संगठनों के कार्यकर्ता इंदौर सहित मालवा क्षेत्र में 16 जनवरी से 10 दिन तक घर- घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहित करेंगे। ये जानकारी आरएसएस के मालवा प्रान्त के सर कार्यवाह विनीत नवाथे और इंदौर विभाग के संपर्क प्रमुख विनय पिंगले ने दी। वे इंदौर प्रेस क्लब में ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक संवाद कर रहे थे।
स्वेच्छिक है दान की राशि।
श्री नवाथे और पिंगले ने बताया कि 10 रुपए से लेकर जितनी भी राशि श्रद्धालु देना चाहें , दे सकते हैं। प्रत्येक दिन जो भी राशि एकत्रित होगी, उसी दिन श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास के खाते में डाल दी जाएगी।
मोहल्लों में निकलेगी प्रभात फेरी।
नवाथे और पिंगले ने बताया कि जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत जनजागरण के लिए गली मोहल्लों में अलसुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
22 सौ वाहन रैलियां निकाली गई।
नवाथे और पिंगले के मुताबिक श्रीराम मंदिर निर्माण में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में करीब 22 सौ से अधिक वाहन रैलियां निकाली गई पर एक- दो घटनाओं छोड़ कहीं कोई परेशानी नहीं आई।
शांतिपूर्ण रैली पर फेंके गए पत्थर।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नवाथे व पिंगले ने कहा कि प्रदेश भर में जनजागरण के लिए वाहन रैलियां निकाली गई पर चंद घटनाओं को छोड़ हर जगह रैली शांतिपूर्ण रही। उज्जैन, गौतमपुरा व मंदसौर में एक पक्ष के लोगों ने वाहन रैली पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उन्होंने पत्रकार मित्रों से भी आग्रह किया कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाए।
प्रारम्भ में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने विनीत नवाथे और विनय पिंगले का स्वागत किया। आभार उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने माना।