इंदौर : कोरोना संक्रमण में तेजी बनीं हुई है। सोमवार को भी ग्रोथ रेट 11 फीसदी रहा। फिलहाल टेस्टिंग कम हो रही है, उनमें भी सौ से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं। टेस्टिंग बढ़ने पर क्या हालात बनेंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में टीकाकरण होने तक मास्क, दो गज की दूरी और सेनिटाइजेशन ही एकमात्र विकल्प है।
134 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 1359 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1219 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1054 निगेटिव पाए गए। 134 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 31 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 834531 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें से कुल 59892 पॉजिटिव निकले।
89 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 89 मरीज डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 57890 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 1069 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।
सोमवार को कोरोना से कोई डेथ नहीं हुई। अब तक कोरोना से 933 लोगों की मौत हो चुकी है।