इंदौर : इंदौर महानगर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र जितने कुशल और बेहतर पुलिस अधिकारी हैं, उतने ही बेहतर खिलाड़ी भी हैं। यूं तो वे टेनिस खेलने में खास रुचि रखते हैं पर अन्य खेलों में भी उनकी पकड़ कम नहीं है। गुरुवार से देवी अहिल्या विवि के खंडवा रोड स्थित मैदान पर प्रारम्भ हुई मीडिया क्रिकेट सीरीज सीजन- 11 में मुख्य अतिथि के बतौर शिरकत करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र ने बल्ला भी हाथ में थामा। उन्होंने मैदान के चारों ओर जोरदार शॉट खेले और क्रिकेट में भी अपने सिद्धहस्त होने का नजारा पेश किया।
लगातार 11 वर्षों से क्रिकेट सीरीज का आयोजन, श्रेष्ठ टीम भावना का परिचायक।
इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने लगातार 11 वर्षों से मीडिया के साथियों के लिए के लिए क्रिकेट स्पर्धा आयोजित करने पर आयोजक दीपक कर्दम और उनके साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा श्रेष्ठ टीम भावना का परिचायक है। श्री मिश्र ने कहा कि इस स्पर्धा के माध्यम से तमाम मीडियाकर्मी एक मंच पर एकत्रित होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, यह खुशी की बात है।
पहले दिन खेले गए चार मैच।
मीडिया सीरीज सीजन-11 के तहत पहले दिन गुरुवार को 4 मैच खेले गए। पहले मैच में एमपी न्यूज़ ने पिछले वर्ष की विजेता डीजियाना न्यूज़ को 8 विकेट से पराजित किया। दूसरा मैच इंदौर समाचार ने क्राइम न्यूज़ को 36 रन से हराकर जीता। तीसरे मैच में एसजेएमसी ने रेड टीवी को 10 विकेट से मात दी। गुरुवार को खेले गए चौथे और अंतिम मैच में प्रभात किरण ने खबर मप्र को 94 रन से करारी शिकस्त दी। प्रभात किरण ने पहले खेलते हुए 6 ओवरों में 163 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में खबर मप्र की टीम 79 रन ही बना सकी। पहले दिन खेले गए सभी मैचों का आंखों देखा हाल इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने पेश किया। स्कोरर की जिम्मेदारी संदीप कोटिया ने निभाई।
स्पर्धा का औपचारिक शुभारम्भ एसीपी राजेश हिंगणकर, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और एसआर टाइम के प्रबंध संपादक सुनील जोशी के आतिथ्य में हुआ। उन्होंने स्पर्धा के शुभारंभ के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
स्पर्धा के आयोजक, इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि चार दिवसीय मीडिया सीरीज सीजन – 11 में 16 मीडिया संस्थानों की टीमें भाग ले रहीं हैं। टेनिस बॉल से नॉकआउट पद्धति से खेली जा रही इस स्पर्धा में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ हारने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जा रहा है। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। स्पर्धा के प्रायोजक कौटिल्य एकेडमी, मोयरा सरिया, डीजियाना न्यूज़, भव्य दर्पण, शांति न्यूज़, टाइम न्यूज़, वर्दीवाला. इन, खबर मप्र- छत्तीसगढ़ और मातरम इंडिया हैं।