121 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण

  
Last Updated:  August 7, 2021 " 01:43 am"

इंदौर : गृह मंत्री एवं इंदौर ज़िले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इंदौर में एक अरब 21 करोड़ रुपए की लागत से बने भव्य आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस कर्मियों को अच्छा आवास देना उनका संकल्प है। उन्होंने कोरोना के भयावह काल में पुलिस द्वारा निभाई गई चुनौतीपूर्ण भूमिका की सराहना की। लोकार्पण अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पहले की तुलना में अब बेहतर सुविधाएं।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधाओं की दृष्टि से आज हम पुलिसिंग के क्षेत्र में बदला स्वरूप देख रहे हैं। 15 वर्ष पहले की तुलना में आज स्थितियां बहुत बेहतर हो गई हैं। डॉ. मिश्रा ने इंदौर का ही एक 15 वर्ष पुराना वाक़या सुनाते हुए कहा कि एक बार वे अपने परिचित पुलिस कर्मी से मिलने बारिश के दिनों में आए थे। उस दौरान आवासों का यह हाल था कि हम घर के भीतर भी छाता लगाकर बैठे थे। पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को इस तरह की असुविधाओं से कितनी पीड़ा होती रही होगी, यह कल्पना ही की जा सकती है। यही कारण है कि गृह मंत्री के रूप में उन्होंने संकल्प लिया है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अच्छा आवास सुनिश्चित कराया जाए। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कल और आज दोनों दिन मिलाकर उन्होंने लगभग 2400 पुलिस क्वाटर्स का उद्घाटन किया है। यह मध्यप्रदेश सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मी चुनौतियों के बीच कार्य करते हैं। परिवार और ड्यूटी के बीच संतुलन बनाए रखना एक कठिन कार्य है। कोरोना के भयावह काल में तो पुलिस ने जिस चुनौतीपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस बल के प्रत्येक मैदानी कर्मी को उनकी इस सेवा के लिए सैल्यूट करता हूँ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन एवं विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव ने कहा कि विभाग में आवास की कमीं को देखते हुए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई थी। पाँच वर्षों में 25 हज़ार आवासों का लक्ष्य रखा गया था। आज अधिकांश निर्माण तेज़ी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में इन नवनिर्मित आवासों में शियर वाल तकनीक का उपयोग किया गया है।

6 आवासीय टॉवरों का हुआ लोकार्पण।

कॉरपोरेशन के एमडी उपेन्द्र जैन ने बताया कि इंदौर में सर्वसुविधायुक्त छः टावरों के आवासीय परिसर का लोकार्पण किया जा रहा है। प्रत्येक में 118 फ़्लैट हैं। इनकी समग्र रूप से लागत एक अरब 21 करोड़ रुपये हैं।
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, जीतू जिराती, गौरव रणदिवे और उमेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया व चंद्रशेखर सोलंकी तथा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *