कांग्रेस की नारी सम्मान योजना मात्र छलावा है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू और नरेंद्र सलूजा ने गिनाई कमलनाथ सरकार की 15 महीने की विफलताएं।
इंदौर : विधानसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस और बीजेपी में आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू एवं नरेंद्र सलूजा प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस व कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ के मुख्यमंत्री के बतौर 15 माह के कार्यकाल की विफलताएं गिनाते हुए भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए।
बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 15 माह उपलब्धि के नाम पर शून्य रहे। उन्होंने अपने वचन पत्र में जो वादे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई। किसानों की फसल बीमा की प्रीमियम तक तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने नहीं भरी। हालात ये थे कि 10 दिन में कर्ज माफी का वादा करने करने वाली कमलनाथ सरकार के 15 माह में 130 से अधिक किसानों ने कर्ज वसूली से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।कभी कमलनाथ के करीबी रहे और अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी जोर देकर कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ वादाखिलाफी की। एक भी किसान का दो लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ।
कांग्रेस ने बेरोजगारों के साथ भी छल किया।
गोविंद मालू ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह के कारण पोस्टर वार हो रहा है हम चरित्र हनन की राजनीति में विश्वास नहीं रखते,कांग्रेस की युवा सम्मान योजना युवा अपमान योजना बन कर रह गई। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा नहीं कर उन्होंने युवाओं के साथ भी छल किया।
कमलनाथ सरकार में खूब फला फूला तबादला उद्योग।
मालू और सलूजा ने कहा कि कमलनाथ की 15 माह की सरकार में तबादला उद्योग खूब फला – फूला। लाखों – करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार तबादलों के नाम पर होता था। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था।
कुचले कॉकरोच की तरह छटपटा रही है कांग्रेस।
मालू ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण कांग्रेस एक कुचले हुए कॉकरोच की तरह छटपटा रही है।
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना छलावा मात्र।
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया है।प्रदेश में 4 लाख किलोमीटर की सड़कें बन रही हैं। भोपाल और इंदौर में सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। गरीबों के लिए संबल योजना, बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी एवं बहनों के लिए लाडली बहना योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना मात्र छलावा है। कमलनाथ को पता है कि सरकार बनने वाली नहीं है इसलिए इस तरह की योजनाओं की घोषणा उनके द्वारा की जा रही है।
महाकाल लोक के टेंडर कमलनाथ सरकार ने जारी किए।
मालू और सलूजा ने कहा कि महाकाल लोक में प्राकृतिक आपदा की वजह से सप्तऋषि मंडल की छह मूर्तियां गिरी। उनका ठेकेदार द्वारा पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। पांच सालों तक महाकाल लोक का संधारण उसी के द्वारा किया जाना है। इसमें सरकार को किसी तरह की राजस्व की हानि नहीं हुई। सलूजा ने कहा कि महाकाल लोक के टेंडर कमलनाथ सरकार ने ही जारी किए थे। उन्होंने ही ठेकेदार एजेंसी की शर्तें तय की और भुगतान किया। अपनी गलती छुपाने के लिए वे शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन (टीनू) ,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी भी उपस्थित रहे।