15 फ़ीसदी के आसपास बना हुआ है संक्रमण का ग्रोथ रेट, एक हजार के करीब पहुंचा मौतों का आंकड़ा…!

  
Last Updated:  April 11, 2021 " 03:13 pm"

इंदौर : ना ना करते सीएम शिवराज ने न केवल लॉकडाउन लगा दिया, बल्कि इसे बढाकर 10 दिन का कर दिया। अब ये तो 10 दिन बाद ही पता चलेगा कि लॉकडाउन कितना कारगर साबित हुआ है। फिलहाल बात करें बढ़ते कोरोना संक्रमण की तो बीते तीन दिनों से संक्रमण का ग्रोथ रेट 15 फ़ीसदी या उसके आसपास बना हुआ है। यानी एक तरह का ठहराव नजर आ रहा है। शनिवार 10 अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डालें तो संक्रमित मामले जरूर बढ़े हुए दिखाई देंगे लेकिन टेस्टिंग के अनुपात में ग्रोथ रेट को देखा जाए तो 15 फ़ीसदी से कम है। मृत्यु दर जरूर चिंता का सबब बन रही है। रोज मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ा ही एक हजार के करीब पहुंच गया है। ये मौतें क्यों हो रही हैं, इसका कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी है पर हैरत की बात है कि आज तक किसी शव का पोस्टमार्टम करने की जरूरत नहीं समझी गई।

919 नए संक्रमित मिले।

शनिवार को 4942 सैम्पल लिए गए। 1556 रेपिड एंटीजन सैम्पल कलेक्ट किए गए। 6329 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें 5314 निगेटिव पाए गए। 919 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 22 रिपीट पॉजिटिव मिले। 74 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो 986831 सैम्पलों की जांच की गई है। 78511 पॉजिटिव पाए गए।

415 किए गए डिस्चार्ज।

शनिवार को 415 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 69799 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 7713 का उपचार चल रहा है।

5 और मरीजों की मौत।

शनिवार को 5 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 999 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *