16 अतिरिक्त पेट्रोल पम्प्स के संचालन की जिला प्रशासन ने दी अनुमति

  
Last Updated:  April 25, 2021 " 04:11 am"

इंदौर : जिला प्रशासन पहले तो बिना सोचे- समझे फरमान जारी कर देता है, बाद में यू टर्न लेने में भी देरी नहीं करता। शहर में कुछ ही पेट्रोल पम्पों को खोलने का निर्णय एक ऐसा ही निर्णय था जिसका औचित्य समझ से परे था। सीमित मात्रा में पम्प खुलने से इनपर भीड़ तो जुटनी ही थी और हुआ भी वही। आखिर देर से ही सही प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ। शनिवार को कलेक्टर ने जिले के 16 अतिरिक्त पेट्रोल पंप चालू रखने के आदेश जारी किए। इन चिन्हित पेट्रोल पंपों से डीजल/पेट्रोल के प्रदाय की छूट प्रातः 7:00 से रात्रि 11:00 तक दी गई है। इन पेट्रोल पम्पो की छूट पूर्व में दी गयी 24 चिन्हित पम्पो की छूट के अतिरिक्त रहेगी। 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार  नगर पालिका निगम इंदौर के तहत एच.एस. रोड लाइन खंडवा रोड, काकाश्री पेट्रोल पंप अरविंदो के पास सांवेर रोड, लक्ष्मी सर्विस देवास नाका, मालवीय फिलिंग स्टेशन रेडिसन चौराहा, शहीद चंद्रावत सयाजी होटल चौराहा विजयनगर, क्षमा पेट्रोल पंप फूटी कोठी के पास, सुविधा ऑटो हाईकोर्ट के सामने एमजी रोड, आन्या फ्यूल गांधीनगर, रघुनाथप्रसाद एंड कंपनी विजय नगर चौराहा, एन.आर. यादव फ्यूल एमआर 11 रोड एसएस इनफिनिटस टाउनशिप के सामने लसूडिया मोरी, केंद्रीय जेल वेलफेयर उषा राज ऊर्जा महू नाका, भवानी शंकर पेट्रोलियम कंपनी तेजाजी नगर, साईं प्रेम फिलिंग स्टेशन चंदननगर, फजल खान पीर खान मधुमिलन टॉकीज के पास तथा देपालपुर में मारुति किसान सेवा केंद्र चालू रहेंगे। इन पेट्रोल पंपों के अतिरिक्त जिले में संचालित शेष पेट्रोल पंप आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *