16 मार्च से प्रारंभ होगा प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान का वार्षिकोत्सव ‘मंथन’

  
Last Updated:  March 14, 2023 " 07:44 pm"

हजारों छात्र रॉक बैंड, सूफी नाइट, सनबर्न डीजे सार्टेक की धुनों पर थिरकेंगे।

10 हजार से अधिक छात्रों की होगी सहभागिता।

नेशनल लेवल की नौ मैनेजमेंट और आठ कल्चरल प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित।

छात्र – छात्राओं के हाथ में होगी समूचे आयोजन की कमान।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर द्वारा आयोजित मध्य भारत के सबसे बड़े मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट ‘ मंथन 2023’ का आयोजन 16 से 18 मार्च तक संस्थान के यूजी कैंपस में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान झंकार बिट्स, बैटल ऑफ बिट्स, गूंज, प्रश्न बाज़ार, लोगो डिजाइनिंग, जो दिखता हैं वो बिकता हैं जैसी विभिन्न प्रबंधन प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के सीनियर डायरेक्टर डॉ.देवाशीष मल्लिक ने कहा कि तीन-दिवसीय सालाना जलसे में लगभग 10 छात्र- छात्राएं शहर एवं देश, प्रदेश के विभिन्न प्रबंध शिक्षण संस्थानों से शिरकत करेंगे। देश – प्रदेश की 24 यूनिवर्सिटीज के सौ से अधिक संस्थानों के दल मंथन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।उन्होंने कहा कि मंथन फेस्टिवल का यह 28 वां वर्ष है। खास बात ये है की इस पूरे आयोजन की कमान छात्रों के ही हाथों में सौंपी गई है ताकि वे प्रबंधन के व्यवहारिक पक्षों से अवगत हो सकें।

लर्निंग मैनेजमेंट थ्रू प्रैक्टिसेज।

डॉ मल्लिक ने कहा मंथन के दौरान नौ मैनेजमेंट इवेंट्स तथा आठ कल्चरल इवेंट्स आयोजित किये जाएंगे। इनके माध्यम से लर्निंग मैनेजमेंट थ्रू प्रैक्टिसेज का लक्ष्य हासिल हो सकेगा।इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के छात्रों के अलावा शहर के 20 से 25 शैक्षणिक संस्थानों के छात्र – छात्राएं तथा लगभग 1000 से अधिक छात्र छात्राएं प्रदेश एवं देश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से भाग लेंगे।

रॉक बैंड, सूफी नाइट, सनबर्न डीजे रहेंगे आकर्षण का केंद्र।

मंथन की कोऑर्डिनेटर डॉ. सतनाम कौर उबेजा ने कहा कि इस बार के मुख्य आकर्षण का केंद्र तीनों दिन होने वाली अलग अलग प्रस्तुतियां रहेगी, जिसमें रॉक बैंड नाइट, सूफी नाइट, फैशन शो, सनबर्न डीजे सार्टेक और फूड फेस्टिवल शामिल है। फूड फेस्टिवल में वेंडर्स के साथ कई छात्र भी अपने स्टॉल लगाएंगे। इंदौर सहित अन्य स्थानों के लजीज व्यंजनों का स्वाद इस फूड फेस्टिवल में लिया जा सकेगा।

कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपेश महाजन, फैकल्टी मोहित सुराना ने कहा कि इस वर्ष मंथन के पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थान के छात्रों द्वारा निर्धारित की गई है। इवेंट की समाप्ति के बाद छात्र समूह उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को अंजाम तक पहुंचाने संबंधी प्रेजेंटेशन देंगे। उसके आधार पर छात्रों के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

प्री इवेंट परिधान का हुआ आयोजन।

मंगलवार 14 मार्च को मंथन फेस्टिवल के पूर्व प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के दोनों संस्थानों में परिधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत संस्थान के छात्र छात्राएं एवं फैकल्टीज ने रैंप वॉक के जरिए विभिन्न तरह के एथेनिक परिधानों का प्रदर्शन किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *