17 करोड़ की लागत के 110 वाहन महापौर ने किए लोकार्पित

  
Last Updated:  November 19, 2022 " 03:33 pm"

इंदौर शहर के स्वच्छता अभियान के पैमाने को बनाए रखना हमारा लक्ष्य है- महापौर

इन्दौर : शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दशहरा मैदान में निगम के सफाई एवं सीवर सेक्शन मशीनों से युक्त 07 तरह के रुपए 17 करोड से अधिक के 110 वाहनों का विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य जीतू यादव, राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विन शुक्ल,अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा मामा, पार्षद योगेश गेंदर, हरप्रीत कौर लुथरा, कंचन गिदवानी, बरखा दुबे, नीता राठौर, संध्या यादव, राजीव जैन, कमल लडढा, श्रीमती गौहर, प्रशांत बडवे, रूपाली पेढांरकर, अन्य पार्षदगण, अपर आयुक्त मनोज पाठक, मनीष पांडे, प्रकाश नागर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने बहुत ही कम समय में प्लान कर निगम वर्कशॉप में वाहनों के लिए किए गए कार्यो के लिए अपर आयुक्त मनोज पाठक, मनीष पांडे, सहायक यंत्री प्रकाश नागर का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र. भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार छठी बार नंबर वन रहा है। शिखर पर पहुंचना आसान है, किंतु शिखर पर बना रहना कठिन होता है। इंदौर शहर के स्वच्छता अभियान के पैमाने को बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। स्वच्छता अभियान में संसाधनों की जरूरत को देखते हुए, निगम द्वारा सफाई व सीवरेज सफाई कार्यो के लिए 110 वाहनों को वार्डो में आवंटित किया जाएगा। इंदौर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से हम स्वच्छता का सातवा आसमान भी हासिल करेंगे।

महापौर भार्गव ने कहा कि निगम वर्कशॉप के 7 तरह के 110 वाहनों का लोकार्पण किया गया है। उन्होने कहा कि इंदौर के इतिहास में सबसे बडा प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें इंदौर अतिथि देव भवः की तर्ज पर कार्य करेगा।नगर निगम अपने संसाधनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान के साथ ही इंदौर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करेगा।

वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि महापौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा 17 करोड से अधिक की लागत से लोकार्पित 110 वाहनों में 5.5 क्यूबिक मीटर डोर टू डोर क्लोज टिपर के सीएनजी युक्त 60 वाहन हैं। इनकी कचरा उठाने की क्षमता 5.5 क्युबिक मीटर होकर लगभग 3 टन कचरा 6 बिन में लिया जाएगा। 5.5 क्युबिक मीटर ओपन गारबेज टिपर के डीजलयुक्त 25 वाहन ओपन वाहन है, जिनमें 3 टन वजन उठाने की क्षमता है। जेटिंग रॉडिंग ग्रेबिंग मशीन के डीजल युक्त 05 वाहन होकर 6 टन क्षमता का वजन उठा सकते हैं। यह प्रेशर जेटिंग से ड्रेनेज लाइन को खोलने, राडिंग मशीन द्वारा चोक लाइन को खोलने के साथ ही चोक चेम्बर से सीवर को बाहर निकालने का कार्य करता है।
हाई फलो सक्शन मशीन के डीजलयुक्त 5 वाहन होकर 6 टन क्षमता के वाहन को चोक बडी लाइनों में ड्रेनेज का पानी खींचकर चेम्बर सफाई, निर्माण में उपयोगी है। इसी तरह सक्शन मशीन के डीजलयुक्त 5 वाहन होकर, 2.5 टन क्षमता वजनी के साथ ही जल जमाव की स्थिति, संकरी गलियों की चोक ड्रेनेज लाइन को खोलकर सफाई करने में उपयोगी हैं।
ग्रेबिंग कम रॉडिंग डीजल युक्त 05 वाहन होकर, संकरी गलियों में चौक छोटी ड्रेनेज लाइन को राडिंग के माध्यम से खोलने एवं चेम्बर की सफाई करने में उपयोगी है। साथ ही जेटिंग मशीन के डीजलयुक्त 05 वाहन होकर संकरी गलियों में चोक को खोलने में उपयोगी हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *