इंदौर : 18 सौ से ज्यादा संक्रमित और 18 फ़ीसदी ग्रोथ रेट, इंदौर में बीते कुछ दिनों से यही ट्रेंड चल रहा है। शनिवार 1 मई को भी यही स्थिति रही। ध्वस्त हो चुकी व्यवस्थाओं के बीच राहत की बात ये है कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 11 सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।
1821 मिले नए संक्रमित।
शनिवार को 7030 आरटी पीसीआर और 3340 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10 हजार 237 की टेस्टिंग की गई। 8322 निगेटिव पाए गए। 1821 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 87 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 7 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 11 लाख 85 हजार 287 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इनमें 1 लाख 14 हजार 493 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 1लाख से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं।
1144 ने दी कोरोना को मात।
शनिवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 1144 मरीज घर लौटे। इसी के साथ विभिन्न निजी अस्पतालों के किए गए मिलान में 1460 मरीजों के डिस्चार्ज होने की खबर मिली। अगर दोनों को मिला दिया जाए तो कुल 2604 मरीज शनिवार को डिस्चार्ज किए गए। नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। अबतक कुल 1 लाख 2 हजार 137 मरीज कोरोना को परास्त करने में कामयाब रहे हैं। 11201 का इलाज चल रहा है। ऐसे में उम्मीद जाग रही है कि जल्दी ही हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
8 मरीजों की मौत।
शनिवार को 8 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1155 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।