भोपाल। 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक और मौका दिया जाएगा। रुक जाना नहीं योजना के तहत ऐसे छात्रों को उनके फेल विषय की ही परीक्षा दिलाकर पास कराने की तैयारी सरकार ने की है। इसके लिए 20 मई से फार्म भरे जाएंगे। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार रुक जाना नहीं की परीक्षा आगामी जून माह में संभावित है।
इसके लिए छात्रो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमे प्रति विषय 600 रुपए फीस लगेगी। जिन छात्रों के पास गरीबी रेखा का कार्ड है उनकी कम फीस लगेगी। गौरतलब है कि हर साल बोर्ड परीक्षाओ में फैल होने पर सैकड़ों छात्र डिप्रेशन में चले जाते हैं। यहां तक कि कुछ छात्र तो आत्महत्या कर लेते हैं। छात्रों को डिप्रेशन से मुक्ति दिलाने के लिए इस तरह का नवाचार मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया है।
Facebook Comments