21 कंटेन्मेंट क्षेत्रों को किया गया डिनोटिफाइड

  
Last Updated:  June 3, 2020 " 06:59 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया के प्रतिबंधों से मुक्त करते हुए डिनोटिफाइड किया गया है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम दिनेश जैन एवं अभय बेडेकर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर ये आदेश जारी किया है। एडीएम दिनेश जैन द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर कुल 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया है। जिनमें 107 अंबिकापुरी कॉलोनी,22 शिक्षक नगर, 426 अंबिकापुरी कॉलोनी, 164 जय भवानी नगर, 266 सांवरिया नगर, 233/1 लोक नायक नगर, 97 लक्ष्मणपुरा, साधना नगर, 39 सांखला कॉलोनी एयरपोर्ट रोड, छीपा बाखल, मल्हार पलटन, तंबोली बाखल, सीताराम पार्क, रामकृष्ण आश्रम एवं अर्जुन पलटन शामिल हैं।
इसी प्रकार एडीएम अभय बेडेकर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर 6 कंटेनमेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया है। जिनमें 975 रेडवाल कॉलोनी भागीरथपुरा, 15 नोट गाडराखेड़ी, 389 शिवाजी नगर, 102 ए सुखलिया, सीएचडी 43 सुखलिया एवं 762 न्यू गौरी नगर शामिल हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने पीडब्लूडी को उक्त कंटेनमेंट क्षेत्रों से बैरिकेडिंग हटाने हेतु आदेशित किया है।
उल्लेखनीय है कि, इन 21 क्षेत्रों से गत 21 दिनों की अवधि के बाद भी कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। इन क्षेत्रों के सभी रहवासियों का डॉक्टर एवं रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा सर्वे किया जा चुका है। यहां निवास कर रहे किसी भी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण परिलक्षित नहीं हुए हैं। इन सभी क्षेत्रों में वृहद सैनिटाइजेशन का कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट से कराया गया है। साथ ही समस्त रहवासियों द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन एवं आरोग्य सेतु एप का उपयोग भी किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *