इंदौर: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 स्थित नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 21 मार्च को सुबह 11 बजे वर्चुअली करेंगे। इसकी लागत 14. 78 करोड़ रुपए बताई गई है।
सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी करेंगे लोकार्पण।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में स्वच्छ भारत मिशन तथा वाटर प्लस के दिशा निर्देशों के तहत 80 करोड़ रुपये लागत के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह ट्रीटमेंट प्लांट लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास तथा सिरपुर तालाब के पास बनाए गए हैं। इन दोनों प्लांट की 55 एमएलडी सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता है। श्री चौहान 300 स्थानों से 3 हजार बाइसिकलों को किराए पर देने की योजना की शुरुआत भी करेंगे। इस योजना का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। इसकी लागत 10 करोड़ रुपये है।
Facebook Comments