243 नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने ही ठीक होकर घर लौटे..!
Last Updated: September 6, 2020 " 07:49 am"
इंदौर : शहर भले ही अनलॉक हो गया हो पर कोरोना संक्रमण जाने का नाम नहीं ले रहा है। बाजारों, सब्जी मंडियों और हाट बाजारों में उमड़ रही भीड़ संक्रमण के खतरे को और बढा रही है। ऐसे में केवल मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी जैसे उपाय अपनाकर ही खुद का बचाव किया जा सकता है। बहरहाल, शनिवार 5 सितम्बर को करीब 10 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए। हालांकि राहत की बात ये रही कि शनिवार को जितने नए संक्रमित मिले उतने ही ठीक होकर घर भी लौटे।
276 सैम्पल पाए गए संक्रमित।
शनिवार को 884 सैम्पल लिए गए। 2726 सैम्पल्स की जांच की गई। 2441 निगेटिव पाए गए जबकि 276 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 7 रिपीट पॉजिटिव मिले। 2 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 231517 सैम्पलों की अब तक जांच की गई है। इनमें से 14591 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। याने औसत साढ़े 6 फीसदी मामले संक्रमित मिले हैं।
3 मरीजों की संक्रमण से मौत।
कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 3 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 418 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
243 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को कोरोना वीर बनकर 243 मरीज कोविड अस्पतालों से बाहर निकले। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 10139 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। याने 69 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 4034 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।