26 जनवरी को इंदौर आएगी सहजयोग चैतन्य रथ यात्रा

  
Last Updated:  January 24, 2020 " 06:59 am"

इंदौर : माताजी श्री निर्मलादेवी द्वारा प्रवर्तित सहजयोग ध्यान की अवधारणा को 5 मई 2020 को 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस स्वर्ण जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत माताजी निर्मलादेवी सहजयोग नेशनल ट्रस्ट, नई दिल्ली के बैनर तले 5 मई 2019 को गुजरात के नारनोल गांव से निकला चैतन्य रथ जनकल्याण का संदेश देते हुए देश भर में भ्रमण कर रहा है। यह रथ गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी को इंदौर आएगा।
मप्र सहजयोग के समन्वयक महेंद्र व्यास और सहजयोग समिति इंदौर के समन्वयक सुरेंद्र भिड़े ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैतन्य रथ यात्रा के जरिये 5 करोड़ से अधिक नए सहजयोग साधकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
सहजयोग सेंटर न्यू पलासिया के लीडर चंदूलाल गोयल और सब लीडर विवेक झंवर ने बताया कि चैतन्य रथ बड़वाह से चलकर 26 जनवरी को इंदौर पहुंचेगा। न्यू पलासिया कम्युनिटी हॉल पर सहजयोग भाई- बहन रथ की अगवानी करेंगे। यहां से चैतन्य रथ मांगलिया, तिल्लौर व अम्बामोलिया गांव का भ्रमण करेगा। कम्युनिटी हॉल पर इसी दिन सुबह 11.30 बजे से आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम होगा वहीं रात 8 बजे सहजयोग आश्रम कनाड़िया रोड पर भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *