इंदौर : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है। सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। हालात में सुधार को देखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है।
26 जुलाई से लगेंगी 11 वी 12 वी की कक्षाएं।
सीएम शिवराज ने कहा कि 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की शाखाएं आरंभ की जाएगी । एक हफ्ते स्थिति को देखने के बाद अगस्त में उच्च शिक्षा के अन्य संस्थान प्रारम्भ किए जाएंगे ।यदि स्थिति सामान्य और नियंत्रण में रहती है ,तो शालाओं की अन्य कक्षाओं के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी ।
शिक्षा केवल सरकार का दायित्व नहीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा के तीनों उद्देश्य ज्ञान, दान, नागरिकता के बेहतर संस्कार और कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को आजीविका अर्जन में सक्षम बनाएगी यह इसकी विशेषता है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल राज्य सरकार का दायित्व नहीं है ।शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञों ,समाजसेवियों ,चिंतकों के मार्गदर्शन की भी आवश्यकता है ।राज्य शासन द्वारा शिक्षा गतिविधियों के संचालन के लिए विशेष रूप से मंत्री समूह का गठन किया गया है ।यह समूह विशेषज्ञों से सलाह कर कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा किस स्वरूप में आरंभ होगी, इसका निर्धारण करेगा ।शिक्षा समूह द्वारा पाठ्यक्रम निर्धारण ,प्रशिक्षण में प्राथमिकता आदि पर भी विचार विमर्श और सलाह के बाद निर्णय लिया जाएगा।