इंदौर : इंदौर में फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। बीते 24 घंटों में 320 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई, जिनमें से 290 सैम्पल्स निगेटिव पाए गए जबकि 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहले से ही यलो अस्पताल में भर्ती थे। इन्हें अब रेड जोन के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। 26 नए पॉजिटिव मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 945 हो गई है। कुछ पॉजिटिव रिपोर्ट रिपीट आने से उन्हें नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में नहीं जोड़ा गया है। 815 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
एक और मौत की पुष्टि, कुल 53 मौत।
सीएमएचओ के मेडिकल बुलेटिन में कोरोना से एक और मौत होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या अब 53 हो गई है।
कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी।
ऐसे मरीजों की संख्या भी कम नहीं हैं, जिन्होंने कोरोना को हराकर जिंदगी को मुस्कराने का अवसर दिया है। बीते 24 घंटों में कोरोना को हराने वाले 5 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले मरीजों की तादाद 77 हो गई है।
क्वारनटाइन सेंटरों से 48 घर भेजे गए ।
विभिन्न क्वारनटाइन सेंटरों से निर्धारित अवधि पूरी कर चुके लोगों को घर भेजने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 48 और लोगों को घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 591 लोगों को क्वारनटाइन सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है।