26 हजार के ऊपर पहुंची संक्रमितों की तादाद…!

  
Last Updated:  October 5, 2020 " 10:03 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी प्रतिदिन साढ़े चार सौ से ज्यादा मिल रहे हैं। रविवार को संक्रमण में मामूली गिरावट अवश्य दर्ज हुई पर वो इतनी नहीं कि उस पर संतोष किया जा सके। मौत का आंकड़ा भी रविवार को 7 से नीचे आया। हालांकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है।

454 नए संक्रमित मिले।

रविवार को 1772 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 3105 की जांच की गई। 2630 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 454 पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक कुल 315232 सैम्पलों की जांच की गई है। 26382 संक्रमित पाए गए। इनमें से लगभग 80 फीसदी ठीक हो चुके हैं।

5 संक्रमित मरीजों की मौत।

रविवार को 5 संक्रमित मरीजों ने जिंदगी से रुखसत ले ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 597 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

113 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग।

रविवार को 113 मरीजों के कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अब तक 21346 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। 4439 का इलाज चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *