28 जून से किए जा सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, ऑनलाइन होगी बुकिंग

  
Last Updated:  June 18, 2021 " 06:08 pm"

उज्जैन : दर्शनार्थियों के लिए बाबा महाकाल के दर्शन 28 जून से प्रारम्भ हो जाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जाएगी। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (एक डोज लगवाने पर भी) या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मन्दिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में सभी देवस्थान दर्शन हेतु खुले रहेंगे। शीघ्र दर्शन के काउंटर खोले जाएंगे पर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होगी।

उक्त निर्णय श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति के सदस्य विनीत गिरी महाराज, आशीष पुजारी, विजयशंकर शर्मा, दीपक मित्तल, महाकाल मन्दिर प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान और प्रदीप गुरू मौजूद थे।

बैठक में ये लिए गए निर्णय।

आगन्तुक श्रद्धालुओं को 28 जून से प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

मन्दिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा।

गर्भगृह एवं नन्दी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भस्म आरती एवं शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ प्रारम्भ करने का अनुमोदन किया गया।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समीप स्थित भूमि पर अतिक्रमित 147 मकानों में निवासरत 250 परिवारों को हटाकर प्रति परिवार तीन लाख रुपये के मान से राशि देने का निर्णय लिया गया। इनके हटने से लगभग 1.6 हेक्टेयर भूमि मन्दिर परिक्षेत्र के विस्तार के लिए उपलब्ध होगी।

इस बार श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर की नीमनवासा स्थित भूमि कुल रकबा 9.04 हेक्टेयर भूमि का तत्काल सीमांकन करवाकर बाउंड्री वाल व पम्प हाऊस निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी महेश शर्मा उस्ताद का कोरोना संक्रमण के कारण निधन होने से उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कोष एवं लेखा शाखा, स्टोर शाखा, विधि शाखा द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट अनुमोदन, विभिन्न अनुष्ठान व्यय, फोटोग्राफर के मासिक शुल्क में छूट, पशु आहार एवं मेटिंग क्रय, विद्युत सज्जा आदि की निविदाओं का अनुमोदन किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *