पुलिस प्रशासन ने होटल और बार संचालकों और मैनेजरों को दी हिदायत।
इंदौर : 2023 खत्म होने जा रहा है और नया साल शुरू होने जा रहा है। 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत की पार्टियों को लेकर जोर – शोर से तैयारियां जारी है। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने होटल, पब और बार संचालकों व मैनेजरों को थर्टी फर्स्ट पर रात 12:00 बजे पब और बार बंद करने की हिदायत दी है।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि रात 11:30 के बाद किसी भी नए ग्राहक को सर्विस प्रदान नहीं की जाए। नाबालिग को एंट्री देने पर सख्त मनाई की गई है। नशे में कार और बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी टीम बनाई गई है जो इंदौर में जगह-जगह बनाए चेकिंग पोस्ट पर रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में गाड़ी जब्त कर मामला कोर्ट पहुंचाया जाएगा।
Facebook Comments