इन्दौर : वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत 31 दिसम्बर 2021, संपतिकर व जलकर के बकायादारों के लिए अपने बकाया कर के भुगतान का आखरी दिन है।निगमआयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि वह अपने बकाया करों का भुगतान कर 31 दिसम्बर 2021 तक करके बकाया करों पर लगने वाले 5 प्रतिशत सरचार्ज से बचे।
अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से संपतिकर जमा करने में 5 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा, साथ ही निगम द्वारा बकाया राजस्व वसूली के लिए जब्ती/कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। करदाताओं की सुविधा के लिए 31 दिसम्बर 2021 को निगम मुख्यालय व जोनल कार्यालय पर संपतिकर व अन्य करो के भुगतान हेतु प्रातः 8 बजे से देर रात्रि तक केश काउण्टर खुले रहेगे। इसके साथ ही निगम के बकायो करों के भुगतान हेतु ऑन लाइन सुविधा भी उपलब्ध है।
Facebook Comments