साल के आखिरी दिन बिग बॉस अपने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज देने वाले हैं. इस बार ‘वीकएंड के वार’ में सिर्फ सलमान खान ही नही होंगे बल्कि सलमान के साथ बिग बॉस के कुछ पुराने कंटेस्टेंट घर के अंदर जाएंगे. साथ ही ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओं’ की कॉमेडी का तड़का भी लगेगा. ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओं’ की भारती और कृष्णा सलमान के साथ-साथ घर के सदस्यों को हंसाते नजर आएंगे और झलक दिखलाजा के कंटेस्टेंट दिखाएँगे डांस मस्ती .