35 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश,कंपनी का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड

  
Last Updated:  August 4, 2024 " 06:55 pm"

चार आरोपी गिरफ्तार, लगभग 26 लाख रुपए बरामद।

इंदौर : स्कीम 114-1 में रहने वाले कारोबारी एवं रोड़ कान्ट्रेक्टर के कर्मचारियों से हुई 35 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का नगरीय जोन 02 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। स्कीम 78 स्थित कारोबारी के ऑफिस से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

घटना का मुख्य सूत्रधार एवं षड़यंत्रकर्ता, कारोबारी का ही नौकर निकला, जिसने योजना बना अपने साथियों की मदद से लूट करवाई थी । प्रकरण में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे लूट की रकम में से 25,90,000/- रुपये बरामद किए गए हैं।

ये था समूचा मामला।

पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 02.08.2024 को दोपहर 12.45 पर स्कीम 114-1 में स्थित गार्डन के पास आम रोड़ पर देवकली इनफा प्रा.लि. के कर्मचारियों से 35 लाख रुपये की लूट होने की जानकारी मिली थी। प्रारम्भिक पूछताछ में पुलिस को यह बताया गया था कि स्कीम नं. 78 स्थित ऑफिस से स्कीम 114-1 स्थित घर पर नकदी रुपये ले जाते समय मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा कंपनी के कर्मचारी अशोक से पीले रंग के झोले में रखे 35 लाख रुपये छीन लिये गये, जिसकी रिपोर्ट फरियादी रणवीर सिंह पिता रणधीर सिंह नि. 1401 स्कीम 114-1 लसुडिया इन्दौर ने दिनाँक 02.08.2024 को थाना लसुडिया पर की थी।फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध धारा 309(4) बी.एन.एस. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग अलग टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज देखने, वारदात के बाद का रूट तय करने, मुखबिर से सूचना और आदतन अपराधियों से पूछताछ के लिए लगाई गई थी। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन बदमाशों ने कर्मचारियों का ऑफिस से ही पीछा कर रास्ते में वारदात को अंजाम दिया था । लूट करने वालों बदमाशों ने चेहरा कपड़े से ढंक रखा था। पीले रंग के झोले में रखे 35 लाख रुपये कॉन्ट्रैक्टर के कर्मचारियों से छीन कर भागे थे।

पुलिस ने घटना स्थल के आस पास मौजूद व्यक्तियों एवं दुकानदारों से बारीकी से पूछताछ की। उन्होने बताया कि उनके द्वारा घटना होते हुए देखी गई है। जिनके साथ लूट की घटना हुई उन्होंने समुचित विरोध बदमाशों से नही किया। साथी कर्मचारी अशोक ने यह भी बताया कि हमेशा जिस रास्ते से नकदी पैसा ले जाते थे उस रास्ते से ना जाकर ऑफिस के कर्मचारी सोनू ने दूसरा रास्ता अपनाया था । पुलिस टीम को संदेह होने पर कारोबारी के कर्मचारी सोनू बोरासी से गंभीरता से विस्तृत पूछताछ की गई लेकिन वह हर बार गुमराह करने का प्रयास करता रहा। सी.सी.टी.वी.फुटेज से अहम सुराग प्राप्त होने पर पुलिस जाँच की दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रिंस सिटी कॉलोनी गौरी नगर खातीपुरा पहुँची। कैमरों की फुटेज की जाँच करते हुए पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि घटना के पूर्व 5 बदमाश 02 मोटरसाइकिल पर घटना स्थत पर कारोबारी के ऑफिस के समीप दिखाई दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस टीम को बदमाशों के आने – जाने के रूट का पता चला।

फरियादी के कर्मचारी सोनू बोरासी से सघन पूछताछ पर जानकारी मिली कि कर्मचारी सोनू बोरासी ही घटना का मास्टर माइंड हो सकता है। उससे की गई कड़ी पूछताछ में पता चला कि
कर्मचारी सोनू बोरासी ने अपने मित्र केशव परिडवाल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर एवं लक्की पावने निवासी हवा बंगला के साथ मिलकर लूट का षड्यंत्र रचा था। कर्मचारी सोनू बोरासी को एक दिन पूर्व ही जानकारी थी कि ऑफिस में रखे 35 लाख रुपये नकद दिनाँक 02.08.2024 को फरियादी रणवीर सिंह के घर पहुँचाना है जिसे रास्ते में कही भी लूटा जा सकता है। इसके संबंध में सोनू बोरासी ने अपने मित्र केशव परिडवाल एवं लक्की पावने के साथ लक्की पावने के अन्य 3 साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। लूटे गये रुपये लवकी पावने एवं केशव परिडवाल द्वारा अपने रिश्तेदारों की मदद से अलग अलग जगह छुपा दिए गए थे।

प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सोनू बोरासी को गिरफ्तार कर उसके हिस्से में आए नकद 10,50,000/- रुपये जब्त किए गए। इसके अलावा आरोपी केशव के भाई अमर निवासी भागीरथपुरा से 6.90,000/- रुपये, आरोपी लक्की के जीजा सन्नी उर्फ सत्यप्रकाश से 8 लाख रुपये तथा आरोपी लक्की के अन्य जीजा उमेश यादव से 50,000/- रुपये जप्त किये गये। इस प्रकार कुल 25,90,000/- रुपये आरोपियों से जब्त किये गये हैं।

प्रकरण के अन्य मुख्य आरोपी केशव परिडवाल निवासी भागीरथपुरा एवं लक्की पावने निवासी हवा बंगला अपने अन्य साथियों के साथ फरार है जिनकी तलाश जारी है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी ।

सोनू बोरासी उम्र 26 साल नि. बड़ी ग्वालटोली थाना पलासिया इन्दौर।

अमर खटीक उम्र 22 वर्ष नि.अभिलाषा स्कूल के पास भागीरथपुरा इन्दौर ।

सत्यप्रकाश उर्फ सन्नी जाटवा उम्र 31 वर्ष नि. ग्राम नेहरूवन राउ इन्दौर।

उमेश सिंह यादव उम्र 35 वर्ष नि. ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लूट का 24 घंटे में खुलासा होने पर फरियादी ने सीसीटीवी लगवाने का दिया भरोसा।

उक्त लूट का 24 घंटे में खुलासा होने व रुपयों की बरामदगी होने पर फरियादी कॉन्ट्रैक्टर ने पुलिस की सराहना करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया और इस घटना के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले सीसीटीवी कैमरों के महत्व को समझते हुए अपनी कंपनी की तरफ से शहर में CCTV कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *