बरनाले और रघुवंशी के जज्बे को प्रेस क्लब का सलाम

  
Last Updated:  June 29, 2019 " 04:38 pm"

इंदौर: अपना दायित्व निभाते हुए खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले 2 पत्रकार साथियों अभिषेक रघुवंशी और प्रवीण बरनाले का इंदौर प्रेस क्लब ने शनिवार को सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की।
अभिषेक रघुवंशी ने पिछले दिनों एरोड्रम रोड पर एक व्यक्ति को 8-10 हमलावरों से बचाया था। हमलावर रॉड, साईकिल की चेन और डंडे से उक्त व्यक्ति को बुरीतरह मार रहे थे। घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा था पर सभी लोग तमाशबीन बने हुए थे। उसी दौरान अभिषेक रघुवंशी अपने साथी के साथ उधर से गुजरे। हमले में लहूलुहान व्यक्ति की गुहार सुनकर अभिषेक वहां रुके। उन्होंने हमलावरों का मुकाबला किया और एक आरोपी को धर- दबोचा। अन्य हमलावर इस बीच वहां से फरार हो गए। अभिषेक ने पुलिस को बुलाकर आरोपी को उसके हवाले किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
इसीतरह टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटो जर्नलिस्ट प्रवीण बरनाले एक दिन पूर्व ही राजवाड़ा चौक में बीजेपी का धरना कवर कर रहे थे।
उसी दौरान एक युवक आया और खुद पर घासलेट डालकर आग लगाने लगा। ये नजारा देख श्री बरनाले युवक पर झपट पड़े और उसके हाथ से माचिस छीन ली। इस बीच वहां मौजूद अन्य लोगों और पुलिस ने उसपर काबू पा लिया। श्री बरनाले की सजगता और बहादुरी से उस युवक की जान बच गई। बाद में पता चला कि अमित नामक वह युवक आकाश विजयवर्गीय का समर्थक है और उनके जेल जाने से दुःखी होकर आत्मदाह करनेवाला था। हालांकि हैरत की बात ये रही कि बीजेपी ने उसे अपना कार्यकर्ता मानने से ही इनकार कर दिया।
बहरहाल, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ तमाम सदस्यों ने भी अपने दोनों जांबाज साथी अभिषेक रघुवंशी और प्रवीण बरनाले का शॉल- श्रीफल और मालवी टोपी पहनाकर सम्मान किया। प्रदीप जोशी ने कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *