5 स्टार होटल रेडिसन में निम्न गुणवत्ता की पाई गई खाद्य सामग्री
Last Updated: September 9, 2021 " 01:58 pm"
इंदौर : नाम बड़े, दर्शन खोटे वाली कहावत शहर के पांच सितारा होटल रेडिसन पर फिट बैठती है। इस महंगे होटल में जाने वाले लोग ये अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थ गुणवत्ता के और शुद्ध होंगे, लेकिन बुधवार को इस होटल पर की गई छापामार कार्रवाई में मानक स्तर से कमतर खाद्य पदार्थ पाए जाने से लोगों को हैरत हुई।
एक्सपायरी डेट का सामान हो रहा था इस्तेमाल।
दरअसल होटल रेडिसन में निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ परोसे जाने की शिकायत मिलने पर मुम्बई से FSSI की टीम जांच के लिए इंदौर आकर रेडिसन पहुंची थी। टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए होटल के किचन व स्टोर में रखी खाद्य सामग्री की जांच की। जांच में की गई शिकायत सही पाई गई। खाद्य सामग्री निम्न गुणवत्ता की होने के साथ आउटडेटेड भी पाई गई। टीम ने इन सामग्रियों को जब्त करते हुए सैम्पल जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं।