इंदौर : भँवरकुआं पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रासुका में निरुद्ध किया है। ये बदमाश रंगपंचमी पर रंगदारी कर उत्पात मचा रहे थे।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भँवरकुआं सहित इन्दौर शहर व ग्रामीण के थानों में हत्या, लूट, डकैती की योजना,नकबजनी, अवैध शस्त्र रखना, अवैध वसूली, रास्त रोककर मारपीट करने आदि जैसे विभिन्न गंभीर धाराओं में 16 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी अजय उर्फ झुला जायसवाल निवासी पालदा इंदौर व रंगपंचमी के दौरान उत्पात मचाने वाले कुख्यात बदमाश रोशन उर्फ रोहन बौरासी निवासी त्रिवेणी नगर चितावद इंदौर को रासुका में निरुद्ध कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भँवरकुआं सहित अन्य थानों में अवैध वसूली, छेड़छाड़, रास्ता रोककर मारपीट करना,घरों में घुसकर मारपीट के संगीन अपराध दर्ज हैं। उनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इन्दौर व्दारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई।