इन्दौर : मल्हारगंज चौराहा पर शास्त्री नवयुवक मंडल द्वारा 1965 से लेकर आज तक होली दहन की परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है। इस परम्परा की शुरुआत रंगा पहलवान ने की थी। अब उनके पुत्र हुकम यादव और कातिर्क यादव इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस बार राष्ट्र कवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने होलिका पूजन व दहन में भाग लिया और देश में अमन-चैन की प्रार्थना की। उन्होंने इस परम्परा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। समाजसेवी मदन परमालिया ने भी यादव परिवार को 65 वर्षों से इस परम्परा को जीवित रखने पर बधाई दी और उनके योगदान को सराहा।
Facebook Comments