इंदौर : महू के पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में मंगलवार शाम हुए भीषण हादसे में उद्योगपति पुनीत अग्रवाल सहित उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसका चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि पाथ इंडिया कंपनी के मालिक उद्योगपति पुनीत अग्रवाल बेटी, दामाद व पोते व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पातालपानी स्थित अपने फार्म हाउस पर 31 ने साल का जश्न मनाने गए थे। यहां 60 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है। इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी। श्री अग्रवाल सहित परिवार के 7 लोग इसमें सवार होकर कुदरती नजारों का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान किसी तकनीकि खराबी के चलते लिफ्ट 60 फ़ीट नीचे जा गिरी।
एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि इस हादसे में पुनीत अग्रवाल, बेटी पलक, दामाद पलकेश, पोता नव, रिश्तेदार गौरव और गौरव के बेटे आरवीर की मौत हो गई। तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि शेष तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य रिश्तेदार महिला निधि का चोइथराम में इलाज चल रहा है।
देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में थे शुमार।
पुनीत अग्रवाल पीपीपी मॉडल पर काम करनेवाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में से एक थे। 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर रेलवे ब्रिज का निर्माण किया था। इंदौर- खलघाट,महू- मण्डलेश्वर, जयपुर-रींगस, झांसी- उरई रोड सहित कई प्रोजेक्ट पर भी श्री अग्रवाल की कम्पनी ने काम किया था। देश के 10 बड़े टोल रोड के रखरखाव का काम भी उनके पास था।