75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ

  
Last Updated:  October 17, 2022 " 05:39 pm"

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली।

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की। इन 75 डीबीयू में से 8 डीबीयू बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा खोली गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ये डिजिटल बैंकिंग यूनिट इंदौर, कानपुर देहात, करौली, कोटा, लेह, सिलवासा, वडोदरा और वाराणसी में खोली गई है।

इंदौर में खोली गई डिजिटल बैंकिंग यूनिट के उद्घाटन समारोह में सांसद शंकर लालवानी ने भी भाग लिया। इस अवसर अपर कलेक्टर राजेश राठौर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक अजय कुमार खुराना, बैंक ऑफ़ बड़ौदा भोपाल अंचल के महाप्रबंधक गिरीश सी. डालाकोटी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक (नेटवर्क) मध्यप्रदेश विपिन कुमार गर्ग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा इंदौर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश बैरागी और बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी सेवाएं डिजिटल, पेपरलेस और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करायी जाएंगी। अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट दो माध्यमों से सेवाएं प्रदान करेंगी। पहला स्वयं-सेवा जोन और दूसरा डिजिटल सहायता जोन रहेगा, जिसमें सहायता प्राप्त सेवाएं प्रदान की जाएगी।

स्वयं-सेवा माध्यम के तहत दी जा रही डीबीयू सेवाएं वर्ष में 365 दिन 24×7 आधार पर उपलब्ध रहेंगी। इन सेवाओं में नकदी निकासी एवं जमा खाता खोलना, सावधि जमा/ आवर्ती जमा खाता खोलना, डिजिटल ऋण प्राप्त करना, पास बुक प्रिंटिंग, शेष राशि संबंधी पूछताछ,निधि अंतरण और कई प्रकार की अन्य सेवाएं शामिल हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव चड्ढा ने कहा कि “भारत सरकार के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप शुरू की जा रही डिजिटल बैंकिंग यूनिट अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने में मदद करेगी। डिजिटल तरीके से वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा में हमारी डिजिटल रूपांतरण प्रक्रिया जारी है। यह दूरगामी पहल डिजिटल बैंकिंग का लाभ हमारे देशभर के नागरिकों तक पहुंचना सुनिश्चित करेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *