खंडवा : आमतौर पर सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों की जनता के बीच छवि अच्छी कम ही नजर आती है पर सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते। ऐसे कई अधिकारी हैं जो पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लागू किये गए लॉक डाउन के दौरान मानवता का ऐसा ही जज्बा खंडवा कलेक्टर तनवी सुन्द्रियाल और डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता ने दिखाया।
कैंसर पीड़ित मरीज को उपलब्ध कराया इलाज।
खंडवा के बोरगांव निवासी इमरान काजी ने कलेक्टर तनवी सुन्द्रियाल को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था कि उनके पिता कैंसर के मरीज हैं। उन्हें तुरंत इलाज ( कीमोथेरेपी) की जरूरत है। उन्होंने मैसेज के जरिये मांग की थी कि उनके पिता का इलाज चोइथराम अस्पताल इंदौर में चल रहा है, अतः उन्हें इंदौर ले जाने में प्रशासन मदद करे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता को उक्त मैसेज फारवर्ड करते हुए पीड़ित की मदद करने का निर्देश दिया।
डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री ने इस पर खंडवा के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत से बात की। उनके यह पुष्टि करने पर की कैंसर पेशंट का इलाज (कीमोथेरेपी) जिला अस्पताल में ही हो जाएगा, दीपाश्री गुप्ता ने बोरगांव निवासी इमरान काजी को व्हाट्सएप मैसेज किया और कहा कि वे अपने पिता सलीम तालिब को जिला अस्पताल ले जाएं, वहां उनका उपचार हो जाएगा और दवाइयां भी वहीं से मिल जाएंगी।
पिता का इलाज होने पर कहा शुक्रिया।
डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता का मैसेज मिलने के बाद इमरान काजी अपने कैंसर पीड़ित पिता को खंडवा के जिला अस्पताल ले गए।वहां उनकी कीमोथेरेपी की गई वहीं दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। संकट के समय अपने पिता को समुचित इलाज और दवाइयां मुहैया कराने पर इमरान ने खुशी जताई और कलेक्टर तनवी सुन्द्रियाल व डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मानवीय संवेदना को सर्वोपरि रखते हुए लॉकडाउन के दौरान कैंसर पेशंट को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने पर खंडवा के गणमान्य नागरिकों और मीडिया ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल एवं डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।