इंदौर : भारतीय जनता पार्टी अपने पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशती वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है। इसी के तहत 20 जनवरी से लगातार पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर रहकर 22 तरह के संगठनात्मक कार्य किये जा रहे हैं। इसे बूथ विस्तारक योजना नाम दिया गया है। योजना में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की समिति का डिजिटलाइजेशन, एप के माध्यम से किया जा रहा है।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और बूथ विस्तारक योजना प्रभारी अनंत पंवार ने बताया कि इंदौर नगर के 85 वार्ड एवं 28 मंडलों के सभी बूथों पर बूथ विस्तारक योजना महाअभियान चलाया गया। सभी वरिष्ठजन, सांसद, मंत्री, विधायक, निवृत्तमान पार्षद व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सुबह से शाम तक बूथों पर ही रहकर संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों में शामिल होकर, कार्य किया। सभी वरिष्ठजनों ने बूथों पर ही प्रधानमंत्री मोदी के प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को की जाने वाली ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ता व आमजन के साथ लाइव सुना। इसी के साथ सभी ने बूथों पर निवासरत कार्यकर्ताओं के घर पर ही भोजन भी किया।
प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 में हेमू कालानी मंडल के वार्ड 65, बूथ क्रं. 210 सिंधी कॉलोनी पर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, क्षेत्र क्रं. 2, अम्बेडकर मंडल के वार्ड 30 बूथ क्रं. 170 मालवीय नगर रोड नं. 2 पर, सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्र क्रं. 4 शहीद भगतसिंह मंडल, वार्ड क्रं. 70 के बूथ क्रं. 4 पर , इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने राऊ विधानसभा के चन्द्रगुप्त मौर्य मंडल के वार्ड 75 के बूथ 213 पालदा में, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान ने क्षेत्र 3 के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल, वार्ड 59 के बूथ 22 फ्रूट मार्केट में, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर ने विधानसभा के वार्ड 36 के बूथ 205 निपानिया में, विधायक रमेश मेंदोला ने क्षेत्र 2 के संत बालीनाथ मंडल के वार्ड 23 बूथ 23 परदेशीपूरा में, विधायक मालिनी गौड ने क्षेत्र क्र. 4 के हेमू कालानी मंडल के वार्ड 65 सिंधी कॉलोनी में, विधायक महेन्द्र हार्डिया ने क्षेत्र 5 वीर सावकर मंडल में वार्ड 26 बूथ 43 में, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने क्षेत्र क्र. 1 लवकुश मंडल के वार्ड 17 कुशवाह नगर चौराहा पर संगठन के कार्य किए और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसी तरह गोपीकृष्ण नेमा, डॉ. सूरज कैरो, उमाशशि शर्मा, अंजू माखीजा, गणेश गोयल, जयदीप जैन, गोविन्द मालू, प्रमोद टण्डन, मुद्रा शास्त्री, सोनू राठौर, दीपक जैन टीनू, गोलू शुक्ला, देवकीनंदन तिवारी, नानूराम कुमावत, बलराम वर्मा, शुभेन्द्र गौड़, मुकेश मंगल, अजयसिंह नरूका, सरोज तंवर, संतोष मेहता, रचना गुप्ता, दिव्या गुप्ता, कमल यादव, नासिर शाह, महेश गुप्ता, बलजीत चौहान घनश्याम काकाणी, गोविन्द पवांर, चन्दु माखीजा, सेम पावरी, मोहित वर्मा, गंगा पाण्डे, लोकेन्द्र राठौर, मांगीलाल रेडवाल, सुरेन्द्र वाजपेयी, वीरेन्द्र व्यास, मनस्वी पाटीदार, सरोज चौहान, सुजानसिंह शेखावत, अवधेश शुक्ला, सुरेश कुरवाडे, राजेन्द्र राठौर, राजकपुर सुनेरे, रोहित चौधरी, महेन्द्र चौधरी, सविता पटेल, दिलीप मिश्रा, सुधीर कोल्हे, राजेश शिरोडकर, सविता पटेल, गायत्री गोगडे, दिनेश वर्मा, मनोहर मेहता, प्रताप करोसिया, इनायत हुसैन, जगमोहन वर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी बूथ विस्तारक योजना महाअभियान के तहत दिनभर बूथ पर रहकर कार्य करते हुए बूथों पर निवासरत वरिष्ठजनों का कमल पुष्प सम्मान किया।