इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को ये आंकड़े तीन सौ के पार हो गए। हालांकि टेस्टिंग के अनुपात में देखा जाए तो ग्रोथ रेट 9 फीसदी है, जो बीते दिनों के मुकाबले कम है। दूसरे गुरुवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी दो सौ के ऊपर रही। ऐसे में कोरोना संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी सौ से भी कम रही।अतः जरूरत सावधानी बरतने की है, पैनिक होने की नहीं।
309 नए संक्रमित मिले।
गुरुवार को 3305 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 3432 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2930 निगेटिव पाए गए। 309 सैम्पल पॉजिटिव मिले। रिपीट पॉजिटिव 80 निकले। 113 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 877973 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। अब तक कुल 63510 पॉजिटिव पाए गए हैं।
214 किए गए डिस्चार्ज।
गुरुवार को 214 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 60606 मरीज कोरोना को पटखनी देने में कामयाब रहे हैं। 1960 मरीजों का फिलहाल उपचार किया जा रहा है।
कोई नई डेथ नहीं।
गुरुवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि अब तक कुल 944 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।