भोपाल : बुधवार 1 जुलाई को प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शपथ ग्रहण करेंगी और गुरुवार 2 जुलाई को मन्त्रिमण्डल का विस्तार हो जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने खुद मीडियाकर्मियों से चर्चा में ये बात कही। इस दौरान सीएम शिवराज आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि मंत्रिमंडल के विस्तार में फंसा पेंच अब सुलझ गया है।
मंथन से ही अमृत निकलता है..
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भोपाल और दिल्ली में चले मैराथन मंथन के बारे में सीएम शिवराज का कहना था की मंथन से ही अमृत निकलता है। हलाहल को लेकर उनका कहना था कि विष तो शिव पी जाते हैं। अब कयास यही लगाए जा रहे हैं कि शिवराज ने ये बात खुद के बारे में कही है क्योंकि बदले हुए परिवेश में अपने समर्थकों को वे मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिलवा पा रहे हैं।
हाईकमान ने दी हरी नामों की सूची को हरी झंडी।
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल में लिए जाने वाले नामों की सूची को हरी झंडी दे दी है। मप्र के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सूची लेकर भोपाल पहुंच रहे हैं। अब कौन मंत्री पद का हकदार होगा और किसका पत्ता कटेगा, इस ओर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।